दुनिया की सबसे महंगी फिल्म 'अवतार' द वे आफ वाटर को पहले दिन स्क्रीन और मल्टिप्लेक्स सिनेमा घ्ररो में 75 से 85 प्रतिशत की कमाई हुई है। इस फिल्म पर लगभग 2000 करोड़ रुपये खर्च हुये है।
डायरेक्टर जेम्स कैमरॉन की इस फिल्म को हिंदी और अंग्रेजी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषाओ में रिलीज किया गया है। 3डी टेक्नॉलजी और दो हजार करोड़ रुपये के बजट से बनी फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्साहित है। जेम्स ने अपने साथी सहयोगियों के साथ मिलकर 3डी तकनीक को इस्तामाल कर स्पेशल कैमरा बनाया और इसी कैमरे से इस फिल्म की शूटिंग हुई।
जेम्स ने फिल्म में ऐसे कई किरदारों को पेश किया है जिनका अपना कोई वजूद नहीं है। साल 2154 की इस कहानी के मुख्य किरदार जैक सल्ली (सैम वर्थटिंगटन) को एक गुप्त मिशन के अंतर्गत एक काल्पनिक ग्रह पंडारा भेजा जाता है। इस ग्रह पर जाने के लिए जैक को एक खास प्रोग्राम अवतार नीले प्राणी से लैस किया जाता है।
इस बार की कहानी जैसा कि द वे आफ वाटर है पानी के अन्दर सारे ग्रफिक्स का इस्तेमाल करके बहुत ही रोमांचक बनाया गया है जैक अपने परिवार के साथ पानी के सहारे रहने वाले और वहा जीवन खोजकर कबीले के सरकार के साथ रहने लगता है जैक के बच्चे भी वहा सभी लोगो के साथ घुलमिल जाते है।
तभी फिर आसमानी लोग जैक को डूडते हुये वहा पहुच ही जाते है और फिर शुरू होता है युद्ध का माहौल। जिसको देखने के बाद लगता है कि जेम्स ने फिल्म में इतना पैसा क्यो खर्च किया है सारे सीन अन्डर वाटर के है जिसको देखने के लिए सिनेमा घरो में जाकर ही देखे तभी समझ में आयेगी और अवतार द वाटर को देखने से पहले अगर 2009 में रिलीज हुई अवतार को देखकर जाये तो ज्यादा अच्छा अनुभव होगा।
जैक की भूमिका में सैम ने एक ऐसा किरदार निभाया है जो एकसाथ दो जिंदगी जीता है। पंडारा ग्रह पर पहुंचने के बाद सैम का दूसरी दुनिया के लोगों से रिश्ता जोड़ना और आकाश की दुनिया के लोगों के साथ जंग करने के लिए उन्हें एकजुट करने वाले सींस में सैम खूब जमे है। बाकी कलाकारों में साल्दना, सीक्योर्नी ने बेहतरीन अभिनय किया है।
एक ऐसी नई दुनिया को देखने का एहसास जहां सब कुछ आपके सपनों लगेगा सुहाना और लाजवाब है। 3डी और फिल्म के ऐसे अद्भुत स्पेशल इफेक्ट को देखने के लिए सिनेमा घरो में अवश्य जाये इससे पहले शायद ही ऐसे सीन आपने देखे हों।
0 comments:
Post a Comment