SPEED COMPUTER & SERVICES

Upgrade Information about Technology

Wednesday, January 9, 2019

Want to do business with the government, then connected to GEM Portal

  • सरकार के साथ बिजनेस करना चाहते है तो GEM पोर्टल से जुडे 

https://www.google.com/search?q=gem+portal&client=firefox-b&source=lnms&tbm=isch&sa=X&ved=0ahUKEwiG8Y-H0-DfAhUHMY8KHUdQB2YQ_AUIESgE&biw=1366&bih=611#imgrc=yk89V3ATh5oBkM:अगर आप सरकार के साथ बिजनेस करना चाहते है तो यह खबर आपके लिए है केन्द्र सरकार ने सभी सरकारी विभागों को गवर्नमेंट ई–मार्केटप्लेस (GeM) से जोड दिया है, अब सरकारी विभाग अपने उपयोग लिए वस्तुओं और सेवाओं की ई–पोर्टल GeM के जरिए खरीदेगें, यानी सभी तरह की खरीदारी ऑनलाइन होगी, आप भी इस पोर्टल से जुडकर सरकार के साथ बिजनेस कर सकते है, आइए जानते है कैसे ..
50 हजार रूपये की खरीदारी GeM से – सरकारी विभाग अपने लिए 50 हजार रूपये का सामान ई–पोर्टल GeM के जरिए खरीद सकते है
जेम पर कौन बिक्री कर सकता है – कोई भी विक्रेता जो उत्पादन करता है और उपयुक्त एवं प्रमाणित उत्पाद बेचता है, उसका जेम पर स्वागत है तथा उसका जेम पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना भी अपेक्षित है, उदाहरण के तोर पर अगर आप कम्प्यूटर बेचते है तो आप GeM पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराएं इसके बाद अगर भारत सरकार का काई डिपार्टमेंट कम्प्यूटर खरीदने के लिए टेंडर निकालता है तो आपको इसकी जानकारी दी जाएगी और आप इस टेडर के लिए बोली लगा सकते है।
कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन – GeM पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आसान है आवेदक को GeM पर फार्म और अपना ब्यौरा भरना है और GeM पर आईडी व पासवर्ड जनरेट करना है एक बार रजिस्ट्रेशन कराने के बाद सरकार की किसी भी खरीद के टेंडर की जानकारी सेलर्स को एसएमएस और ई–मेल के जरिए दी जाती है, आप इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद सरकारी कंपनियो में अपनी सर्विस भी दे सकते है।
क्या डॉक्यूमेंट्स चाहिए – GeM पर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक का पैन कार्ड, उद्‍योग आधार या एमसीए 21 पंजीकरण, वैट पंजीकरण नं०, बैंक खाता और केवाईसी दस्तावेज जैसे पहचान पत्र, आवास प्रमाण और कैंसिल चेक होने चाहिए।

केन्द्र एवं राज्य सरकारो के लगभग 30391 बायर्स इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके है। GeM में अबतक 161860 विक्रेता और सर्विस प्रोवाइडर जुडे है।
More Updated Visit :  http://speedtech.ml

0 comments:

Post a Comment