SPEED COMPUTER & SERVICES

Upgrade Information about Technology

Thursday, October 3, 2013

इंटरनेट से कमाए

क्या इंटरनेट से रुपए कमाए जा सकते हैं? क्राउडवर्किंग यानी दुनिया में अलग-अलग हिस्सों में फैले लोगों से काम कराना तेजी से बढ़ता जा रहा है। कंपनियां दुनिया भर में घर पर बैठे लोगों से इंटरनेट पर बड़े-बड़े काम करा सकती हैं। सवाल ये है कि आप अपने कंप्यूटर से कितने पैसे कमा सकते हैं? मैं कुछ वेबसाइट पर साइन अप कर इंटरनेट पर छोटे-मोटे काम आजमाने का फैसला किया। मैं दो नियम तय किए। जो भी रकम मिलेगी वो परोपकार में जाएगी और मैं ऐसा कोई काम नहीं करुंगी जो मैं दिन में टेलीविजन पर करते हुए खुश नहीं होती। बीबीसी की प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए मैंने अपने सोशल मीडिया नेटवर्क को चेतावनी दी कि मैं एक प्रयोग कर रही हूं और उन्हें कुछ अजीब स्टेटस अपडेट के लिए तैयार रहना चाहिए। पहला दिन: सर्वे और वीडियो पहली थी इनबॉक्स पाउंड्स, एक ऐसी वेबसाइट जो अचानक क्लिक करने वालों को कुछ सर्वे और छोटे-मोटे काम करने को कहती है। मुझे साइन अप करने के लिए एक पाउंड (करीब 105 रुपए) का बोनस मिला। एक विज्ञापन के बारे में 15 मिनट के एक सर्वे का जवाब देने पर मुझे 25 पेंस (25 रुपए) मिले। मैंने एक पेंस में एक वीडियो देखा और एक ख़ास ब्रांड के मोबाइल फोन को फेसबुक पर एक पेंस में 'लाइक' किया। बिल्कुल सही पढ़ा आपने, मुझे 'लाइक' करने के लिए रकम मिली। बड़ा लुभावना लग रहा है लेकिन तब तक पैसे हाथ में नहीं आएंगे जब तक 20 पाउंड (2000 रुपए) नहीं कमा लेती। कुल कमाई - तीन दशमलव शून्य छह पाउंड (करीब 320 रुपए)

0 comments:

Post a Comment